अगर आपके पास कुछ अच्छे Photos हैं जो आपने Camera से लिए हैं तो आप उन्हें अच्छे दामों में बेच कर पैसे कमा सकते हैं। आप अपने फोटो को Alamy, Shutterstock, Fotolia, iStockPhoto, Photobucket, Photomoolah पर बेच सकते हैं।
कई बार ऐसा भी होता है की आपके Smartphone में आपके खींचे कुछ ज़बरदस्त Photos बेकार ही पड़े रहते हैं जो आपने किसी picnic पर किसी पहाड़, झील या किसी सुन्दर चीज का लिया था। आपके लिए वो photos भी लाभदायक बन सकते हैं। उनको भी Online Photo बेचने वाली websites पर list कर दीजिये।
जब कोई व्यक्ति आपके फोटो को पसंद करेगा या उसे खरीदने का मन करेगा तो इन website के माध्यम से वे खरीद सकते हैं। ये वेबसाइट फोटो के बिकने के बाद एक छोटी सी फीस लेते हैं।
0 Comments